उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक को मिली 10 साल की सजा, 3 साल पहले युवती के साथ किया था दुष्कर्म - कन्नौज समाचार

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट कन्नौज ने तीन साल पहले युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अर्थदंड अदा नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.

कन्नौज में रेप के आरोपी को सजा
कन्नौज में रेप के आरोपी को सजा

By

Published : Mar 27, 2021, 12:09 PM IST

कन्नौज: तीन साल पहले युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है. जज सत्यजीत पाठक ने आरोपी को 10 साल की श्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अर्थदंड अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें-सास की हत्या के आरोप में बहू को आजीवन कारावास की सजा, खुश हुआ पति

यह है पूरा मामला

शासकीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (19) बीते 19 अप्रैल 2018 को घर पर अकेली थी. परिजन खेत में काम करने गए थे. उसी दौरान गढ़िसा बलिदासपुर गांव निवासी छोटे भईया उर्फ मनीराम ने युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शोरगुल मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. घर पहुंचे परिजनों को युवती ने आपबीती सुनाई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने की.

इसे भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड : आज सुनाई जाएगी दोषियों को सजा, फैसले से पहले जज का हुआ तबादला

कोर्ट ने 10 हजार रुपये का लगाया अर्थदंड

विशेष न्यायाधीष एससी-एसटी एक्ट कोर्ट के जज सत्यजीत पाठक ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. युवक पर आरोप सिद्ध होने पर शुक्रवार को जज ने आरोपी को 10 साल कैद की सजा सुनाई. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details