उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: FFDC में अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत - कन्नौज में ट्रेनिंग

कन्नौज में खादी एवं ग्रामोद्योग के मास्टर ट्रेनर्स को अगरबत्ती और परफ्यूम के निर्माण की ट्रेनिंग देने के लिए FFDC में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रेनिंग कार्यक्रम में महाराष्ट्र, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, असम, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व राजस्थान से प्रशिक्षण लेने के लिए लोग पहुंचे हैं.

ट्रेनिंग
ट्रेनिंग

By

Published : Dec 2, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:58 PM IST

कन्नौज : खादी एवं ग्रामोद्योग के मास्टर ट्रेनर्स को अगरबत्ती और परफ्यूम के निर्माण की ट्रेनिंग देने के लिए एफएफडीसी (सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र) में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुब्रत पाठक ने किया. अगरबत्ती और परफ्यूमरी निर्माण की ट्रेनिंग लेने के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, लखनऊ समेत कई राज्यों से लोग इत्रनगरी पहुंचे हैं. ट्रेनिंग के बाद सभी लोग अपने-अपने इलाके में अगरबत्ती का उत्पादन कर लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे. कार्यक्रम के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को एफएफडीसी परिसर का भ्रमण कराया गया.

11 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

इत्रनगरी में अगरबत्ती और परफ्यूम का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है. अगरबत्ती और परफ्यूम के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग के मास्टर ट्रेनर्स को अगरबत्ती व परफ्यूमरी निर्माण की ट्रेनिंग देने के लिए एफएफडीसी में दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूसरे राज्यों और जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों को एफएफडीसी के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने अगरबत्ती व परफ्यूमरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि अगरबत्ती और परफ्यूमरी के उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए व नए उद्यमियों को तैयार करने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग की एक पहल है. प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी देश के विभिन्न राज्यों में अगरबत्ती व परफ्यूमरी का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि दस दिनों तक मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे अगरबत्ती व परफ्यूमरी के व्यापार में बढ़ोतरी होगी. साथ ही बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. इस मौके पर सांसद सुब्रत पाठक, एचएन मीना, सहायक निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग, लखनऊ मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक कमलेश कुमार ने किया.

इन राज्यों से प्रशिक्षण लेने एफएफडीसी पहुंचे प्रशिक्षणार्थी

बुधवार को एफएफडीसी में अगरबत्ती व परफ्यूमरी निर्माण की ट्रेनिंग लेने के लिए महाराष्ट्र, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, असम, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व राजस्थान से प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details