झांसीःजिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में पशु घुसने पर खेत के रखवालों ने पशुओं के पैरों में कीलें ठोंक दी. यह देख मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए और आरोपियों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हीं से पशुओं के पैरों से कीलें निकलवाईं. बाद में आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों आरोपी हिंदू हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र सुम्मेर नगर में बल्लू का खेत है, जहां पर रवि और जीवन खेती करते हैं. कॉलोनी के निवासियों कहना है कि शुक्रवार को पशुओं के खेत में घुसने पर रवि और जीवन रस्सी से फंदा बनाकर पशुओं को पटक कर पैरों में कीलें ठोक रहे थे. वहां से निकल रहीं महिलाओं ने यह घटना देखकर मोहल्ले के लोगों को बताया. मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया.
मोहल्ले वालों का कहना ही कि आगे के दोनों पैरों में कीलें ठुकी होने के कारण एक पशु चल नहीं पा रहा रहा था, जबकि एक घायल पशु का बच्चा खेत पर पड़ा था. पकड़े जाने के बाद रवि और जीवन ने अपनी गलती मानी और हाथ जोड़ने लगा. इसके बाद उसने खुद ही पशु के दोनों पैरों से कीलें निकाली.