उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदार के लिए लाया था इंजेक्शन, मौत के बाद बेचा..जानें फिर क्या हुआ - झांसी कोरोना के केस

झांसी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने अपने रिश्तेदार की मौत के बाद इंजेक्शन को बेचने की कोशिश की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 8, 2021, 7:58 PM IST

झांसी : जिले में प्रेम नगर थाना पुलिस ने शनिवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. एक युवक के रिश्तेदार को कोविड इलाज के लिए डॉक्टर ने आठ इंजेक्शन लाने को कहा था. तीन इंजेक्शन लगने के बाद युवक के रिश्तेदार की मौत हो गई जिसके बाद शेष बचे पांच में से तीन इंजेक्शन युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चालीस-चालीस हजार रुपये में बेच दिए. बाकी दो बेचने की कोशिश में वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

यह भी पढ़ें:डीएम की बैठक में गैर हाजिर रहे मजिस्ट्रेट..जानें डीएम ने क्या लिया एक्शन


पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के मुताबिक सूद कॉलोनी के रहने वाले ओवेश खान के मौसा की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर उसके पास पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बच गए थे. उसने अपने दो दोस्तों रोहित कुमार और अंशुल तिवारी की मदद से तीन इंजेक्शन चालीस-चालीस हजार रुपये के हिसाब से बेच दिए. शनिवार को तीनों को पुलिस ने डगरिया रोड के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से दो इंजेक्शन बरामद कर लिया.

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी के मुताबिक तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो इंजेक्शन बरामद किया गया है. इन लोगों ने बिक्री की बात स्वीकार की है. कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. यह भी संभव है कि जो इंजेक्शन बेचे गए हैं, वे नकली हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details