झांसी: जनपद में अज्ञात बदमाशों के हमले में युवक की (Youth murder in jhansi) मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह खेत पर पिता पुत्र को घायल अवस्था में पड़ा देखा. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस के अनुसार दोनों पिता पुत्र सीपरी बाजार क्षेत्र के गांव गोपालपुरा निवासी थे. काशीराम अहिरवार ने गांव में ही खेत बटाई लिया था. काशीराम अपने बेटे महेंद्र (35) के साथ खेत पर पानी देने गया था. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर हमला (jhansi miscreants attacked father and son) कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. वहीं, सुबह ग्रामीणों ने दोनों को घायल अवस्था में पड़ा देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महेंद्र की मौत हो गई और पिता काशीराम घायल था.