झांसीः सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मसीहा गंज में कांशीराम पार्क के पीछे झाड़ियों में शनिवार को एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने दूर के रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया है, क्योंकि उसने शुक्रवार की रात को उसकी नानी को फोन कर मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस परिजनों शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सीपरी बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रक्त रंजित अवस्था में झाड़ियों में पड़ा हुआ है. सूचना पर काशीराम पार्क के पीछे झाड़ियों के पास से पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया. मृतक की शिनाख्त सीपरी बाजार के बौद्ध नगर हाल निवासी कमल सिंह कॉलोनी निवासी सुशांत उर्फ प्रिंस (34) के नाम से हुई. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया.
दूरे के रिश्तेदार से हुआ था विवाद
मृतक सुशांत की पत्नी कोमल ने बताया कि उसका पति सुशांत फोटोग्राफी और ऑटो चलाने का कार्य करता था. शनिवार सुबह सुशांत अपने घर से काम पर जाने की कहकर निकला. इसके बाद लौटकर नहीं आया. पत्नी कोमल का आरोप है कि कल रात उसके पति का उसके रिश्ते में लगते मामा अमित उर्फ मार्शल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मार्शल ने सुशांत को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी थी. उसी ने उसके पति की हत्या की है.