उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: लाइटर गन से हमले में युवक घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के झांसी में एक युवक लाइटर गन से हुए हमले में घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और हमला करने वाले शख्स को पकड़कर थाने ले गई.

झांसी में लाइटर गन से हमला
झांसी में लाइटर गन से हमला

By

Published : Nov 14, 2020, 6:09 AM IST

झांसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में इलाइट चौराहे के पास दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसके बाद एक युवक ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के सिर पर लाइटर गन से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. यह लाइटर गन देखने में एकदम पिस्टल जैसा था, जिसे देखने के बाद हड़कम्प मच गया. दोनों पक्षों में हुए विवाद की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. लाइटर गन से हमला करने वाले युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले आई. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नवाबाद थाने को दोनों पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी. थाने पर जो तहरीर मिली है, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है जो भी दोषी होंगे, वे जेल भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details