झांसी: नगर निगम के लिफ्ट की कैविटी में गिरने से युवक की मौत - झांसी समाचार
झांसी जिले में नगर निगम की लिफ्ट की कैविटी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. दरअसल परिसर में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. माना जा रहा है कि इसी दौरान आसिफ लिफ्ट की कैविटी में छिप गया, जहां गिरने से उसकी मौत हो गई.
झांसी: जिले में नगर निगम की लिफ्ट की कैविटी से गिरकर बुधवार की रात एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात परिसर में जुआ खेलने की सूचना पर नवाबाद थाने की पुलिस ने छापा मारा था. अनुमान है कि इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए आसिफ लिफ्ट की कैविटी में छिप गया और गिरकर उसकी मौत हो गई.
गुरुवार सुबह एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को जांच के दौरान परिसर में रखी मृतक की बाइक में डीजल से भरा एक डिब्बा भी बरामद हुआ है.
एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आसिफ का घर जीवन शाह के पास है. देर रात परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि लिफ्ट की कैविटी में शव फंसा हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस गई थी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.