उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेरी लगाने के विवाद में युवक की पिटाई - Youth beaten video viral in Jhansi

यूपी के झांसी में गुलाम गौस खान पार्क के पास फेरी लगाने वाले एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

झांसी में मारपीट का वीडियो वायरल.
झांसी में मारपीट का वीडियो वायरल.

By

Published : Jun 1, 2021, 10:50 PM IST

झांसीःशहर कोतवाली क्षेत्र में गुलाम गौस खान पार्क के पास फेरी लगाने वाले एक युवक की कुछ लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-ललितपुर में जुलाई से शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: सांसद अनुराग शर्मा

बताया जा रहा है कि हबीब नाम के युवक की दूसरे पक्ष से पुरानी रंजिश है. फेरी लगाने को लेकर उसका दूसरे पक्ष से कई बार पहले भी विवाद हो चुका है. पीड़ित पक्ष के मुताबिक इससे पहले भी हबीब के साथ कई बार मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की. सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को देखने के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और एक की गिरफ्तारी हो गई है. पूर्व का विवाद है, जिसे लेकर झगड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details