झांसी: जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक को चार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, फरार - गोली लगने से घायल युवक
यूपी के झांसी जिले में रविवार को चार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की और फरार हो गए. जिले के मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
युवक को मारी गोली
मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है. मोंटू यादव नाम का युवक अपने परिवार के साथ कम्पनी बाग के निकट स्थित कॉलोनी में आया था. मोंंटू यादव जैसे ही स्कॉर्पियो से उतरकर घर की ओर जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार होकर चार बदमाश आए और मोंटू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायर करने के बाद हमलावरों ने उस पर फावड़ा से हमला कर दिया. इसके अलावा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
मामले में सीओ टहरौली विवेक सिंह ने बताया कि पीड़ित मोंटू यादव के दोनों पैरों में चार गोलियां लगी हैं. मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.