झांसी: महाराष्ट्र से गोरखपुर जा रहे युवक की झांसी स्थित मोठ थानाक्षेत्र में बाइक सीज किए जाने को लेकर एडीजी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. बाइक सीज करन की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मामले में एडीजी की फटकार के बाद बाइक रिलीज कर दी गई.
दरअसल, बुधवार को बाइक सवार नागेंद्र, बलिराम और नागेश्वर को सेमरी टोल प्लाजा पर कोर कर पुलिस ने इनकी बाइक सीज कर दी थी. जिसके चलते पूरी रात तीनों युवकों ने सड़क के किनारे बिताई. गुरुवार सुबह युवक थाने पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बाइक नहीं दी. यह मामला झांसी दौरे पर पहुंचे एडीजी के सामने ईटीवी भारत के माध्यम से पहुंची, तो गुरुवार को बाइक रिलीज कर दी गई.