उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक से फायर करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - बंदूक से फायर करने का वायरल वीडियो

झांसी में एक युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

फायरिंग का वीडियो वायरल.
फायरिंग का वीडियो वायरल.

By

Published : Feb 18, 2021, 10:31 PM IST

झांसीः जनपद के टोड़ी फतेहपुर थानाक्षेत्र के टोड़ी नजरगंज के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने वीडियो की पड़ताल करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बंदूक से फायरिंग कर रहा है. फायरिंग का वीडियो रिकार्ड कराकर उसने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने और चर्चा में आने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल और युवक की तलाश शुरू की.

सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर ने बताया कि वीडियो में युवक बंदूक से फायर करता दिखाई दे रहा है. युवक का नाम मानवेन्द्र लोधी है और टोड़ी नजरगंज का रहने वाला है. टोड़ी फतेहपुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details