झांसीः जनपद के टोड़ी फतेहपुर थानाक्षेत्र के टोड़ी नजरगंज के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने वीडियो की पड़ताल करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है.
बंदूक से फायर करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - बंदूक से फायर करने का वायरल वीडियो
झांसी में एक युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बंदूक से फायरिंग कर रहा है. फायरिंग का वीडियो रिकार्ड कराकर उसने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने और चर्चा में आने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल और युवक की तलाश शुरू की.
सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर ने बताया कि वीडियो में युवक बंदूक से फायर करता दिखाई दे रहा है. युवक का नाम मानवेन्द्र लोधी है और टोड़ी नजरगंज का रहने वाला है. टोड़ी फतेहपुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.