झांसी :जिले के मोठ थाना क्षेत्र में सेमरी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस से बाहर सिर निकालकर थूक रहे एक युवक का सिर प्लाजा की दीवार से टकरा गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
झांसी: चलती बस की खिड़की से युवक ने निकाला सिर, कटकर धड़ से हुआ अलग - झांसी हादसा
यूपी के झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र में सेमरी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस से बाहर सिर निकालकर थूक रहे एक युवक का सिर प्लाजा की दीवार से टकरा गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जनपद के थाना बख्सीदास पुरबा के ग्राम दलाई निवासी सोनू प्राइवेट ट्रैवेल्स की बस से मुम्बई जा रहा था. झांसी में सेमरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो वह खिड़की के बाहर सिर निकालकर थूकने लगा. इसी दौरान टोल प्लाजा की दीवार से उसका सिर टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
टोल पर कार्यरत टोल मैनेजर एसएस सिकरवार के मुताबिक, बस में सवार मृतक सोनू के साथ के एक युवक ने बताया कि वो लोग मजदूरी करने मुम्बई जा रहे थे. सोनू मुम्बई में एक होटल में कार्यरत था. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.