झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे खुदे गड्ढे में कूद गया. इसके बाद उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झांसी: सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत - झांसी में युवक की मौत
यूपी के झांसी में एक युवक की सड़क किनारे खुदे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और शव को बाहर निकाला.
जानें पूरा मामला
मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित चित्रा चौराहे का है. बताया जा रहा है कि प्रेम नगर क्षेत्र का रहने वाला अजय अपने एक दोस्त के साथ सुबह चौराहे पर आया था. यहां अजय अचानक सड़क किनारे खुदे गड्ढे में कूद गया. गड्ढे में पानी होने के कारण वह उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गड्ढे से बाहर निकाला.
दमकल विभाग के फायरमैन रघुवर दयाल गौतम ने बताया कि एक युवक के गड्ढे में कूदने की जानकारी मिली थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. मृतक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.