झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को दो टुकड़ों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा गांव में कुछ ग्रामीण बकरियां चराने गए थे. तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े आधे धड़ पर पड़ी. कटा हुआ शव देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.