झांसीःजिले के मोंठ में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक शुक्रवार सुबह बम्हरौली रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा और जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने प्रेम-प्रंसग में युवक के सुसाइड करने की बात कही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को जालौन के सैदनगर गांव का रहना वाला युवक अमित (22) की रेल से कटने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर संबंधित थाने की पुलिस को भेजा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि, अभी परिजनों की तरफ से की कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, अमित के मामा नारायण सिंह ने बताया कि गांव की एक महिला जो दो बच्चों की मां है. उसने अमित को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद वो उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रही थी. रकम ज्यादा होने के कारण अमित उसको पैसा नहीं दे पा रहा था, इसलिए वो कई दिन से परेशान था. वहीं, इस बीच होली में महिला अपने मायके जालौन आई थी. अमित होली खेलने प्रेमिका के घर के पास पहुंचा तो महिला के परिजनों ने उसको देख लिया और उसकी पिटाई कर दी.
घटना के वक्त बम्हरौली रेलवे ट्रैक के गेटमैन जगमोहन वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को युवक काफी देर तक किसी से फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान जैसे ही ट्रेन आई वह ट्रेन के आगे कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे के दौरान युवक का फोन काफी दूर जा गिरा और लगातार फोन की घंटी बजती रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन रिसीव किया तो दूसरी तरफ से किसी महिला की आवाज आई. परिजन नारायण सिंह ने इस महिला पर अमित को प्रेमजाल में फंसाने और ब्लैकमेल करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःUNNAO NEWS: प्रेमिका और उसके प्रेमी को रस्सी से बांधकर पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार