उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पत्नी के बाद पति ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या - young man-committed-suicide

यूपी के झांसी जिले में एक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. राहुल नाम का युवक 30 जून से ही घर से लापता था. बुधवार को गांव के बाहर कुएं से उसका शव बरामद किया गया. मृतक की पत्नी ने 19 जून को उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी.
युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी.

By

Published : Jul 2, 2020, 5:07 AM IST

झांसी: जिले के थाना शाहजहांपुर ग्राम तालोड निवासी 30 वर्षीय राहुल ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. राहुल 30 जून से ही घर से लापता था. बुधवार अपराह्न 3 बजे गांव के बाहर कुएं में उसका शव पड़ा मिला. हैरानी की बात ये है कि मृतक राहुल की पत्नी ऊर्वशी ने 19 जून को उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

पति-पत्नी की मौत के बाद उनके 3 बच्चे अनाथ हो गए हैं. राहुल के दो बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा मयंक 5 साल, इसके बाद 4 साल की बेटी कंचन और 3 साल का बेटा मानव है. जिनके ऊपर से अब मां-बाप का साया उठ गया है. तीनों बच्चे दादा-दादी की देख रेख में हैं.

ससुरालियों ने धमकाया
राहुल की ससुराल भांडेर थाना अंतर्गत ग्राम बसवाह में है. पत्नी उर्वशी की मौत के बाद, राहुल के ससुराल वालों ने राहुल के पिता के नाम की जमीन को राहुल के तीनों बच्चों के नाम करने की शर्त रखी. अन्यथा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाने की घमकी दी थी.

राहुल के पिता घनश्याम दोहरे ने राहुल के ससुराल वालों से बातचीत कर कहा कि 25 जून को उनकी बेटी की शादी है. इसके बाद राहुल के तीनों बच्चों के नाम वह जमीन कर दी जाएगी. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. ससुरालीजन राहुल तथा परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की जिद करने लगे. दबाव के चलते घनश्याम दोहरे ने 23 जून को मोंठ तहसील पहुंचकर अपने नाम की साढे़ चार बीघे जमीन राहुल के तीनों बच्चों के नाम कर दी.

ससुराल पक्ष ने बनाया दबाव
जमीन पर केसीसी कार्ड बना हुआ था, इसलिए जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो सकता था. जब इस बात की जानकारी राहुल के ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने फिर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इधर 25 जून को राहुल ने अपनी बहन की शादी की. उधर 29 जून को राहुल के ससुराल वाले फिर आए और राहुल से कहा कि पिता के नाम जो जमीन पर केसीसी कार्ड बना है, उसको तुरंत 1 लाख रुपये बैंक में जमा करें. जब तक केसीसी कार्ड जमा नहीं होगा, तब तक जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पाएगा. ससुराल वाले एक सप्ताह के अंदर 1 लाख रुपये बैंक में जमा करने की मोहलत देकर चले गये.

दबाव बनाने पर राहुल ने की खुदकुशी
राहुल ने अपने ससुरालियों को बताया कि उसके पिता ने गांव के लोगों से कर्ज लेकर जमीन बच्चों के नाम करवाई है, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. परिजनों का कहना है कि राहुल को एक दिन कुछ घंटे तक ससुरालियों ने जबरन कमरे में बन्द कर दिया और तरह-तरह से दबाव बनाने लगे. नतीजन राहुल दबाव नहीं झेल सका और 30 जून दोपहर 12 बजे वह घर से लापता हो गया. परिजनों ने देर शाम तक उसकी खोजबीन की, लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं चल सका. बुधवार को सुबह गांव के ही लोगों ने एक कुएं में उसकी चप्पल देखी. फिर गोताखोरों को बुलाकर कांटे की मदद से राहुल के शव को निकाला गया.

मृतक के पिता ने कहा
मृतक के पिता घनश्याम दोहरे का कहना कि राहुल के ससुराल वाले अनावश्यक दबाव बना रहे थे, जिसके कारण वह टेंशन में रहने लगा था. उसी दबाव में वह कुंए में कूद गया. हालांकि पीड़ित पिता ने राहुल के ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि उनको किसी ने लिखित सूचना नहीं दी है. उन्हें बताया गया कि पत्नी की मौत के गम में राहुल ने आत्महत्या कर ली है. यदि कोई सूचना आएगी, तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details