उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: एक्सईएन के निलंबन के लिए प्रमुख सचिव आवास को लिखा गया पत्र - शिव सहाय अवस्थी डीएम झांसी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. झांसी विकास प्राधिकरण में ट्रेनिंग के दौरान एक्सईएन ने छात्राओं से बदसलूकी और छेड़खानी की.

फाइल फोटो.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:44 PM IST

झांसी:छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद झांसी विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के निलंबन के लिए प्रमुख सचिव आवास को चिट्ठी लिखी गई है. शुक्रवार को पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि विकास प्राधिकरण में ट्रेनिंग के दौरान एक्सईएन ने उनके साथ अश्लील बातचीत की और गलत मकसद से दवाब बनाया.

झांसी में एक्सईएन ने छात्राओं से बदसलूकी और छेड़खानी की.

छेड़खानी में नपे एक्सईएन-

  • लड़कियों ने आरोप लगाया था कि 30 दिन की ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट देने के एवज में एक्सईएन ने गलत दवाब बनाया.
  • लड़कियों ने स्क्रीनशॉट और मैसेज भी दिखाए थे और जेडीए के उपाध्यक्ष से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
  • शिकायत के बाद सीपरी बाजार थाने की पुलिस ने आरोपी को जेडीए कार्यालय से अरेस्ट कर लिया था.

कल लड़कियों ने जेडीए उपाध्यक्ष के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इस सम्बंध में स्क्रीनशॉट भी दिखाए गए हैं. संबंधित अधिशाषी अभियंता को निलंबित करने के लिए प्रमुख सचिव आवास को पत्र लिखा गया है.
-शिव सहाय अवस्थी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details