झांसी: जिले में ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देने के मकसद से झांसी के सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय में बुधवार को कार्यशाला आयोजित हुई. उप महानिरीक्षक निबन्धक की अध्यक्षता में यह कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें झांसी जिले के स्टाम्प वेंडर व स्टाम्प होल्डिंग के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
झांसी: ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन - झांसी ताजा खबर
यूपी के झांसी में ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देने के मकसद से सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ई-स्टाम्पिंग से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
कार्यशाला में झांसी के सहायक महानिरीक्षक निबंधन और सभी उप निबन्धक मौजूद रहे. ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देने और इस काम में आने वाली परेशानियों को लेकर कार्यशाला में चर्चा हुई. ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देकर कम्प्यूटर में दक्ष युवकों और युवतियों के रोजगार की सम्भवनाओं पर बातचीत की गई.
कार्यशाला में मौजूद अफसरों की ओर से बताया गया कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के मकसद से ई-स्टाम्प बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र खोले जाएंगे. यह भी बताया गया कि ई-स्टाम्पिंग के बाद पारदर्शी व्यवस्था बनने में मदद मिलेगी और स्टाम्प के नाम पर होने वाली जालसाजी को भी रोका जा सकेगा.