झांसी: समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए यहां पार्टी कार्यकर्ता विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं. इस अभियान का नाम है- 'अखिलेश रिवॉल्यूशन- अखिलेश के काम, जनता के नाम'. इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे.
वो गांवों में अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में किये गए कामों की जानकारी लोगों को देंगे. पार्टी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए घर-घर जाएंगे. समाजवादी पार्टियों का ये अभियान 14 नवंबर को शुरू होगा. यह अभियान 16 जिलों में शुरू होने जा रहा है. समाजवादी पार्टी के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जोरदार तैयारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता राहुल सक्सेना ने शनिवार को एक पंपलेट भी जारी किया. इस पंपलेट में प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए 23 कामों और झांसी में किए गए 18 कामों का जिक्र है.
राहुल सक्सेना ने बताया कि पार्टी के घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने सहित 10 घोषणाएं हैं. अभियान का उद्घाटन 11 नवंबर को गणेश मंदिर में पूजन करके किया गया था. वीरांगना लक्ष्मीबाई और बाल गंगाधर के विवाह का साक्षी रहा यह मंदिर, समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव की जीत का साक्षी बनेगा.