झांसीःजिले केबबीना थाना क्षेत्र स्थित एक बारुद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. मौत का कारण जहरीला गैस से दम घुटना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है.
बता दें कि बबीना थाना क्षेत्र में इंडोगल्फ इंडस्ट्रीज के नाम से बारुद फैक्ट्री है, जिसमें माइंस में काम आने वाले फिस्फोटक बनाए जाते हैं. इस फैक्ट्री में कमलेश मरकान (29) पुत्र धूप सिंह निवासी जिला सेवनी मध्य प्रदेश नाम का व्यक्ति मजदूर ऑपरेटिंग का काम करता है. फैक्ट्री में कमलेश का भाई विमलेश भी काम करता है. उसका कहना है की कमलेश बबीना के शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए पर रहता था. रोज की तरह शनिवार को भी ड्यूटी पर गया हुआ था, जहां लगभग दोपहर 3 बजे कैमिकल की तेज गैस का रिसाव होने लगा और गैस का जहरीला धुआं कमलेश के शरीर में चला गया. जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और फिर धीरे-धीरे हालत बिगड़ती ही चली गई. रात करीब 9 बजे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी.