उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेफ्टी बेल्ट टूटने से बीएसएनएल टॉवर से गिरकर मजदूर की मौत, 15 दिन पहले हुए बेटे का नहीं देख सका चेहरा - laborer death in jhansi

झांसी में बीएसएनएल टॉवर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर प्रयागराज का रहने वाला था. मजदूर अपने भाई के साथ मध्य प्रदेश में एक ठेकेदार द्वारा दिया गया काम करने गया था.

Etv Bharat
बीएसएनएल टॉवर से गिरकर मजदूर की मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:39 PM IST

झांसी: प्रयागराज के युवक की बीएसएनएल के टॉवर पर पेंट करते समय सेफ्टी बेल्ट टूटने से गिरकर मौत हो गई. बड़े भाई ने ठेकेदार पर सेफ्टी बेल्ट दूसरी न देने के कारण भाई की मौत का आरोप लगाया है. घटना मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी की है. युवक ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रयागराज के ग्राम उरुआ थाना मेजा निवासी मोनू भारती (27) मंगला प्रसाद ठेकेदार के पास बीएसएनएल के टॉवर लगाने और उसको पेंट करने का काम करता है. शुक्रवार की सुबह मोनू भारती और उसका बड़ा भाई मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी में पलेरा के ग्राम चेरी में लगे एक बीएसएनएल के टॉवर की पेंटिंग कर रहे थे. टॉवर पर मोनू भारती चढ़ा था. लगभग साढ़े दस बजे किसी कारण उसका पैर फिसल गया. उसने सेफ्टी बेल्ट भी लगाई हुई थी. लेकिन, वह बिल्कुल सड़ी हुई थी. जिस कारण मोनू लगभग 20 फीट की उंचाई से बने टॉवर के बेस पर गिर गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. आनन फानन में उसे निवाड़ी अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़े-झांसी में बारूद फैक्ट्री में दम घुटने से मजदूर की मौत

मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि एमपी के निवाड़ी अस्पताल में मोनू को देखा भी नहीं गया. उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद झांसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसकी नब्ज की जांच के उपरांत ही उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल चौकी पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि दोनों भाई काफी समय से यहीं ठेकेदार के पास टॉवर लगाने और उसको पेंट करने का काम कर रहे हैं. ठेकेदार के द्वारा उनको सुरक्षा के लिए सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट भी दिया गया है. लेकिन, बारिश के कारण सेफ्टी बेल्ट बिल्कुल सड़ गई थी. कई बार ठेकेदार को बताया भी गया था. बेल्ट बदलने के लिए भी बोला गया था लेकिन ठेकेदार ने बात को अनसुना कर दिया. यही कारण उसके भाई की मौत की वजह बना. उसने बताया कि उसके भाई के 6 बच्चे हैं. जिनमे 3 लड़की और तीन लड़के हैं. एक लड़का तो अभी 15 दिन पहले ही हुआ है. जिसकी शक्ल उसने अभी तक देखी भी नहीं थी. उसे देखने के लिए वह जल्द ही घर जाने वाला था. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि अभी इस हादसे की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई है. ठेकेदार की लापरवाही से मोनू की मौत हुई है. इसलिए ठेकेदार द्वारा मुआवजा दिया जाए.पुलिस को इस मामले की तहरीर दे दी गई है.

यह भी पढ़े-कौशांबी में प्राथमिक विद्यालय के निर्मााणाधीन कक्ष की छत गिरी, मलबे में दबने से मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details