उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में अपराधियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस, महिलाओं ने दी चूड़ियां पहनाने की चेतावनी - झांसी की खबरें

झांसी में अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. ऐसे में भारी तादाद में महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पुलिस को चूड़ियां पहनाने की चेतावनी दी है.

etv bharat
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र

By

Published : Apr 5, 2023, 6:29 PM IST

झांसीःजिले में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले के टोडी फतेहपुर, टहटोली, मऊरानीपुर में हो रही अपराधिक घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा न कर पाने की वजह से जिले की महिलाओं ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया. भारी तादाद में महिलाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, खुलासा न होने पर पुलिस को थाने में जाकर चूड़ियां पहनाने की चेतावनी भी दी है.

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवन गांव निवासी किसान नेता राजेश कुमारी पत्नी करन सिंह ने कई महिलाओं के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. वहीं, राजेश कुमारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को देकर बताया कि टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दो लूट की घटनाएं घटित हो गई हैं और पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पा रही है.

राजेश कुमारी ने कहा कि जल्द बदमाशों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एक सप्ताह बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं थाने में पहुंचकर पुलिस के जवानों को चूडियां पहनाने का काम करेंगी. गौरतलब है कि झांसी जिले में दो जगह एक के बाद एक डकैती की घटनाओं को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया. इसको लेकर जनता में आक्रोश है. पुलिस लगातार जल खुलासे करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक घटनाओं के खुलासे न होने की वजह से महिलाओं को मोर्चा खोलने पर मजबूर होना पड़ा.

पढ़ेंः झांसी में 15 दिन में दूसरी डकैती, परिवार को बंधक बनाकर उड़ा दिए 12 लाख और सारे जेवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details