उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने बीडीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

झांसी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया. महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया.

बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन
बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 5, 2021, 7:20 PM IST

झांसी: मऊरानीपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में हिस्सा लेने पहुंचे डीएम आन्द्रा वामसी के सामने मंगलवार को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. महिलाओं ने मानदेय लंबित होने और मऊरानीपुर बीडीओ पर महिलाओं से अभद्रता की शिकायत की. महिलाओं को डीएम ने आश्वासन दिया कि बीडीओ के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम आन्द्रा वामसी ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया. महिलाओं ने कहा कि छह महीने से ज्यादा समय से उन्हें मानदेय नहीं मिला है. महिलाओं ने मौके पर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई करने की मांग की.डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि महिलाओं ने उनसे कहा है कि मानदेय नहीं मिला है और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच कराकर जांच रिपोर्ट के अनुसार सक्षम कार्रवाई की जाएगी. आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details