झांसी: जिला कारागार में बंद महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के मकसद से शनिवार को नि:शुल्क सिलाई मशीनें दी गईं. स्किल्ड इंडिया सोसाइटी ने जेल में कैद महिलाओं को प्रशिक्षण देने के मकसद से कारागार प्रशासन को यह सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई हैं. इस अवसर पर कारागार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम, जेल अधीक्षक, सीडीओ सहित सामाजिक संस्था के लोग मौजूद रहे.
मिशन शक्ति के तहत प्रशिक्षण
झांसी: महिला कैदियों को दी जाएगी ये ट्रेनिंग, बनेंगी स्वावलंबी - महिला कैदियों को दी जाएगी सिलाई की ट्रेनिंग
जिला कारागार झांसी में निरुद्ध बंदी महिलाएं अब सिलाई और कढ़ाई का गुर सीखेंगी. महिला कैदियों को स्वावलंबी और व्यवसायिक रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से कारागार में सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए नि:शुल्क सिलाई मशीनों का वितरण किया गया है.
महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल प्रशिक्षण के लिए यह सिलाई मशीनें दी गई हैं. सिलाई मशीनें देने के साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी स्वावलंबन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया. जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मशीन के साथ अन्य सामग्री भी वितरित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला मौजूद रहे. इस दौरान स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीति शास्त्री व अन्य लोग मौजूद रहे. सिलाई मशीन के साथ ही उसके साथ प्रयुक्त होने वाली सामग्री का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वितरण किया गया.