उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के वर्चुअल मीटिंग में महिलाओं को नहीं मिली बैठने की जगह, हंगामा - pm virtual programme me hungama

झांसी जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि कार्यक्रम स्थल पर बुलाने के बाद उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया.

झांसी
झांसी

By

Published : Aug 5, 2021, 5:29 PM IST

झांसी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत झांसी के सिमरावारी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची स्थानीय महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद महिलाओं का आरोप है कि उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया. बहुत सारी महिलाएं कार्यक्रम स्थल से नाराजगी जताते हुए वापस लौट गयीं. अफसरों ने कहा कि मुख्य पंडाल में जगह कम होने के कारण उन्हें बाहर स्थित टेंट में बैठने के लिए कहा गया था, जिस कारण से वे नाराज होकर चली गयीं.


स्थानीय निवासी संध्या शुक्ला ने कहा कि उन्हें यह बताया गया था कि एक मीटिंग है और उसमें महिलाओं को शामिल होना है. यहां सरकार की ओर से राशन बांटने का काम चल रहा है. हम लोगों को बुलाया गया था लेकिन एंट्री नहीं मिली. पहले मीटिंग के लिए दूसरी जगह बतायी गयी थी. बाद में दूसरी जगह बतायी गयी. हमें सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया था. तब से हम लोग यहां घूम रहे हैं. स्थानीय निवासी सुशीला ने बताया कि वे आरा मशीन क्षेत्र से आयी हैं. उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया गया कि राशन कार्ड नहीं लेकर आये हैं. कुछ लोगों को अंदर कर लिया जबकि उनके पास राशन कार्ड भी नहीं था.

जगह नहीं मिलने पर महिलाओं का हंगामा



स्थानीय निवासी साक्षी राजपूत ने बताया कि पहले कहा गया था कि ग्राम पंचायत में मीटिंग है. फिर जगह चेंज कर दिया. आधी-अधूरी जानकारी दी गयी. हम स्वयं सहायता समूह से जुड़े हैं. पहले तो अंदर जाने दिया, फिर बाहर कर दिया. राशन मिलने की बात कहकर हमें बुलाया गया था. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विनोद जैन ने कहा कि ये महिलाएं भीतर से यह आवाज लगाते हुए निकली हैं कि उन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री के वर्चुअल मीटिंग का कार्यक्रम रखा गया है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ही यह कार्यक्रम रखा गया है. बताया जा रहा है कि अधिकारीगण ने भगा दिया है. इस मामले में अफसरों का कहना है कि मुख्य पंडाल में जगह कम होने के कारण महिलाओं को बाहर बैठने के लिए कहा गया था, जिससे नाराज होकर वे चली गयी होंगी.

इसे भी पढ़ें - कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details