झांसी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत झांसी के सिमरावारी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची स्थानीय महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद महिलाओं का आरोप है कि उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया. बहुत सारी महिलाएं कार्यक्रम स्थल से नाराजगी जताते हुए वापस लौट गयीं. अफसरों ने कहा कि मुख्य पंडाल में जगह कम होने के कारण उन्हें बाहर स्थित टेंट में बैठने के लिए कहा गया था, जिस कारण से वे नाराज होकर चली गयीं.
स्थानीय निवासी संध्या शुक्ला ने कहा कि उन्हें यह बताया गया था कि एक मीटिंग है और उसमें महिलाओं को शामिल होना है. यहां सरकार की ओर से राशन बांटने का काम चल रहा है. हम लोगों को बुलाया गया था लेकिन एंट्री नहीं मिली. पहले मीटिंग के लिए दूसरी जगह बतायी गयी थी. बाद में दूसरी जगह बतायी गयी. हमें सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया था. तब से हम लोग यहां घूम रहे हैं. स्थानीय निवासी सुशीला ने बताया कि वे आरा मशीन क्षेत्र से आयी हैं. उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया गया कि राशन कार्ड नहीं लेकर आये हैं. कुछ लोगों को अंदर कर लिया जबकि उनके पास राशन कार्ड भी नहीं था.