झांसी: सर्किट हाउस में सोमवार को महिला आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जयसवाल ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई शुरू होने से पहले सिर्फ उच्चाधिकारियों में एसडीएम व महिला थाना अध्यक्ष के अलावा विभागों के संबंधित अधिकारी नजर नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब तक विभागों के संबंधित अधिकारी नहीं आ जाते जन सुनवाई शुरू नहीं होगी.
महिला आयोग संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को नाराजगी जताते हुए सभी विभागों के संबंधित उच्चाधिकारियों को तुरंत सर्किट हाउस पहुंचने के लिए फोन करवाएं. वहीं, बाद में महिला आयोग सदस्य कंचन जयसवाल ने खुद फोन कर झांसी एसएसपी शिवहरी मीणा से बात की. इसके बाद तुरंत आनन-फानन में एसपी सिटी जनसुनवाई मैं पहुंचे और साथ ही बीएसए झांसी सहित कई अधिकारी जनसुनवाई में शामिल हुए.
महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जयसवाल ने जनसुनवाई की. 4 घंटे चली जनसुनवाई में 15 महिलाएं शिकायत लेकर पहुंचीं. इनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जनसुनवाई में सिलगुआ गांव निवासी प्रतिभा सिंह, उसकी बहन विजेता और उनकी मां उमा सिंह पहुंचीं. दोनों बहनों ने कहा कि उनके पिता भगवान सिंह की हत्या हुई थी. 17 अगस्त को जोगेंद्र सिंह और सतीश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. सोमवार को एसपी से मिले तो उन्होंने कहा कि सतीश को गिरफ्तार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हत्या में चारों आरोपी शामिल हैं, जबकि एक को गिरफ्तार किया जा रहा है. सदस्य को सतीश का एक वीडियो ऑडियो सुना कर कहा कि यह सतीश है जो करीब 15 दिन पहले घर आया था. कहने लगा कि एक आरोपी का बेटा उसको 10000 रुपये महीने देने का लालच देकर जुर्म कुबूल करने की बात कह रहा है. आरोपी को बचाने के लिए एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है. सदस्य को फोन करके निर्दोष को मत फंसाना. बेटियों की बात सुन सदस्य ने सकरार थाना प्रभारी से फोन पर बात की. कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा रहा है, उसकी रिकॉर्डिंग मृतक की बेटियों के पास है.