उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय घेरा... - protest in Jhansi

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय घेरा
सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय घेरा

By

Published : Apr 11, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 8:00 PM IST

17:12 April 11

झांसी : सफाई कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. तपती धूप में सफाई कर्मचारी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला सफाई कर्मचारी शामिल रहीं.

गौरतलब है कि झांसी नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के लिए पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को इन सफाई कर्मचारियों का गुस्सा फूटा और वह नगर निगम कार्यालय को घेरकर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन के दौरान बड़ी सख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

नगर निगम कार्यालय का घेराव करने के बाद सफाई कर्मचारी झांसी के सबसे व्यस्त चौराहे इलाइट पर पहुंचे और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सुबह 5 बजे की हाजरी समाप्त की जाए.

इसके अलावा कोरोना काल में जिन सफाई कर्मियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट व CO सिटी ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगो को नहीं माना गया, तो वह फिर से 3 दिन के बाद सफाई कार्य को ठप करके प्रदर्शन करेंगे.

इसे पढ़ें- जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान

Last Updated : Apr 11, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details