झांसीः मउरानीपुर थानाक्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत करने तहसील पहुंची एक महिला के साथ युवक ने मारपीट कर दी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता के मुताबिक वह पुलिस से इस मामले की पूर्व में शिकायत कर चुकी थी. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को शिकायत लेकर तहसील पहुंची थी. तभी उसके साथ मारपीट की गई.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि उसने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से छेड़खानी की शिकायत की थी. पीड़िता के शिकायत करने पर आरोपी नाराज था. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.