उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची महिला को मनचले ने पीटा

यूपी के झांसी में छेड़खानी की शिकायत के लिए तहसील पहुंची महिला की आरोपी ने पिटाई कर दी. युवती का कहना है कि आरोपी कई बार रास्ते में उसके साथ छेड़खानी कर चुका है. थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची महिला को मनचले ने पीटा
छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची महिला को मनचले ने पीटा

By

Published : Dec 1, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 7:16 PM IST

झांसीः मउरानीपुर थानाक्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत करने तहसील पहुंची एक महिला के साथ युवक ने मारपीट कर दी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता के मुताबिक वह पुलिस से इस मामले की पूर्व में शिकायत कर चुकी थी. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को शिकायत लेकर तहसील पहुंची थी. तभी उसके साथ मारपीट की गई.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि उसने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से छेड़खानी की शिकायत की थी. पीड़िता के शिकायत करने पर आरोपी नाराज था. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर मंगलवार को पीड़िता न्याय के लिए तहसील पहुंची. इस दौरान आरोपी भी वहां आ धमका. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शिकायत को लेकर तहसील परिसर में उसकी पिटाई कर दी.

दोबारा छेड़खानी करने पर की शिकायत
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने सोमवार शाम को चौराहे से लौटते समय उसके साथ छेड़खानी की. पहले भी आरोपी कई बार छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे चुका था लेकिन उसके परिवार के कहने पर मैंने पुलिस से आरोपी की शिकायत नहीं की थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा दोबारा छेड़खानी करने पर थाने में शिकायत की. शिकायत से नाराज आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details