झांसीः सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में गुरुवार रात रेलवे ट्रैक पर बरामद महिला और उसकी बच्ची के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतका के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी गई है.
रेलवे ट्रैक पर बरामद महिला के शव की शिनाख्त 28 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है जबकि 8 वर्षीय बच्ची राखी की भी घटना में जान गई है. मृतका बड़ागांव थानाक्षेत्र की रहने वाली थी और उसका मायका मोठ थानाक्षेत्र में था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.