उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर बरामद महिला और बच्ची के शव की हुई शिनाख्त - रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और बच्ची का शव

झांसी में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर एक महिला और बच्ची की शव बरामद किया गया था. शुक्रवार को शवों की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है.

Jhansi news  jhansi railway station news  women and child dead body found  झांसी न्यूज  झांसी खबर  रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और बच्ची का शव  सीपरी बाजार
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और बच्ची का शव.

By

Published : Jun 4, 2021, 8:42 PM IST

झांसीः सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में गुरुवार रात रेलवे ट्रैक पर बरामद महिला और उसकी बच्ची के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतका के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी गई है.

रेलवे ट्रैक पर बरामद महिला के शव की शिनाख्त 28 वर्षीय संगीता के रूप में हुई है जबकि 8 वर्षीय बच्ची राखी की भी घटना में जान गई है. मृतका बड़ागांव थानाक्षेत्र की रहने वाली थी और उसका मायका मोठ थानाक्षेत्र में था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- क्रशर के चौकीदार की पत्थरों से कूचकर अज्ञात बदमाश ने की हत्या

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक महिला और उसकी आठ वर्षीय पुत्री का शव रेलवे लाइन पर बरामद हुआ है. उनके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर आ गए हैं. परिजन जो लिखकर देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details