झांसी: शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठी महिला डॉ रत्ना को देखकर डीएसपी मनीष सोनकर अपना आपा खो बैठे और महिला पर भड़क गए. महिला की शिकायत है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जे की कोशिश कर रहे हैं और शहर कोतवाली पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है. इसी कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया. आरोपियों और शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गई थी.
एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठी महिला को देखकर जन-सुनवाई में मौजूद डीएसपी मनीष सोनकर भड़क गए और महिला से दफ्तर में आकर शिकायत करने को कहा. महिला ने कहा कि जब तक उसके साथ हुई मारपीट की घटना की एफआईआर नहीं लिखी जाती, वह यहां से नहीं उठेगी. इस पर डीएसपी मनीष सोनकर भड़कते और नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से चले गए. इस दौरान कई अन्य पुलिस अफसर भी पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, लेकिन महिला केस दर्ज कराए बिना धरने से उठने को राजी नहीं हुई.