झांसी: जिले में एक महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची का शव लेकर मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की लापरवाही के चलते उसकी बच्ची की जान चली गई. महिला परिवार न्यायालय में पति से चल रहे मुकदमे की तारीख पर पहुंची थी, जहां इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत को लेकर महिला ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.
झांसी: बच्ची का शव लेकर पहुंची SSP ऑफिस, ससुराल वालों पर लगाया आरोप - झांसी ताजा खबर
यूपी के झांसी जिले में एक महिला अपनी मृतक डेढ़ साल की बच्ची का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
ससुराल वालों पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक बच्ची की मां मोहनी ने बताया कि उसकी बच्ची का लिवर खराब था, जिसका जनवरी में ऑपरेशन हुआ था. अभी एक महीने पहले ही बच्ची को दिखाया था तो डॉक्टर ने हालत बेहद खराब बताई थी. ससुराल के लोगों ने कोई खैर खबर नहीं ली, जिसके चलते आज मेरी बच्ची ने दम तोड़ दिया है. मैं पति से चल रहे मुकदमे की तारीख करने आई थी और इसी दौरान मेरी बच्ची की मौत हो गई.
महिला आतिया ताल के पास रहती है. उसकी बच्ची का लिवर खराब था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने आर्थिक रूप से कोई मदद नहीं की. अगर ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी प्रकार का उत्पीड़न किया है, तो नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-राहुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी