उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला - झांसी में महिला फरार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दो बच्चों की मां जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. महिला के दोनों बेटों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
दोनों भाईयों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Jun 8, 2020, 10:49 PM IST

झांसी: जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई. वहीं इसको लेकर महिला के दोनों बेटों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. बेटों ने आरोप लगाया कि पहले साजिशन पिता की हत्या कर दी गई और अब मां जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. शिकायत पर मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

बच्चों ने बताया मां और प्रधान ने की पिता की हत्या
कक्षा 8 और कक्षा 4 में पढ़ने वाले दोनों छात्रों ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि साल 2014 में मेरी मां की नजदीकियां ग्राम प्रधान से बढ़ गईं और उसका हमारे घर आना जाना शुरू हो गया. इसके बाद उसने पिता से भी दोस्ती कर ली और उन्हें रोज शराब पिलाने लगा. जब पिता नशे की हालत में होते थे. तब वह हमारी मां के साथ समय गुजारता था. वहीं पिता जब इसका विरोध करते थे, तो मां उनसे लड़ाई करती थी. एक दिन मां और ग्राम प्रधान ने मिलकर शराब में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे पिता की मौत हो गई.

ग्राम प्रधान के साथ था महिला का प्रेम संबंध
बच्चों ने अनुसार पिता की मौत के बाद कई सालों बाद तक मां और ग्राम प्रधान का प्रेम प्रसंग चलता रहा. लगभग एक साल बाद यह मामला हम दोनों भाइयों को समझ में आने लगा, जिसका हमने विरोध भी किया. इसी महीने की बीती 3 तारीख को मां अपने प्रेमी के साथ जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गईं. हम दोनों भाई उन्हें लेने गए तो, उन्होंने आने से मना कर दिया.

नमक रोटी खाकर कर रहे गुजारा
बच्चों ने बताया कि हमारे पास अब कुछ नहीं है और हम भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. दोनों भाइयों को नमक रोटी खा कर गुजारा करना पड़ रहा है. हमारे पास एक एकड़ जमीन है. अब मां और उसके प्रेमी की नजर उस पर है. वहीं एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि संबंधित थाने को जांच के लिए आदेशित किया गया है. बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को सजा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details