झांसी:जनपद के मोंठ थानाक्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात ग्राम परगैना के पास हुई. जहां अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी.
अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत - jhansi kanpur national highway
यूपी के झांसी में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से फूलवती नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हो गए.
अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टोल प्लाजा की मेडिकल टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. मृतक महिला का नाम फूलवती बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इसे भी पढे़ं-सड़क हादसा : साल दर साल बढ़ रहे मौत के आंकड़े, यह है बड़ी वजह