झांसीः प्रेमनगर थानाक्षेत्र में सैंयर गांव के पास पहाड़ी से एक महिला का शव बुधवार देर रात बरामद हुआ है. वह दो दिन पहले घर से लापता हुई थी. अनुमान है कि महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को यहां पहाड़ी पर मंदिर के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का शक जाहिर किया है और पुलिस ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पूछ्ताछ और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतका प्रियंका यादव रक्षाबंधन पर अपने मायके सैंयर गांव आई हुई थी. वह सोमवार रात घर से सन्दिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई थी और बुधवार देर रात को उसका शव गांव के ही निकट पहाड़ी पर बरामद हुआ. मामले की जानकारी पर एसएसपी शिवहरी मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की. इस मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. मृतका के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है.