झांसी: मोठ थाने में तैनात एक महिला मुख्य आरक्षी की सांस की नली में मटर का दाना फंस जाने से उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मोठ थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल नाजमा खातून बुधवार को नगर के पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी कर रही थी, तभी खाना खाते समय यह घटना हुई.
जानिए पूरी घटना
महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर खा रही थी खाना, हो गई मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के झांसी जिले में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खाना खाते समय अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ीं.
बताया जा रहा है कि खाना खाते समय अचानक मटर का दाना महिला कांस्टेबल की श्वांस नली में चला गया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वह बैंक के बाहर कुर्सी से गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं. मामले की सूचना स्थानीय मोठ थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए मोठ अस्पताल में भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर महिला सिपाही को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान नाजमा की मौत हो गई. कानपुर देहात जिले के ग्राम अहरोली मोड़ मीरपुर थाना भोगनीपुर की रहने वाली नाजमा 17 अगस्त को मोठ थाने में मुख्य आरक्षी के रूप में तैनात हुई थीं.