झांसी:नवाबाद थाने में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात रहे छोटे लाल प्रजापति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. डिप्टी जेलर के साथ ही दो अन्य लोगों के खिलाफ भी दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि टीकमगढ़ में तैनाती के दौरान डिप्टी जेलर ने पीड़िता को नौकरी का आश्वासन दिया था और जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
मध्य प्रदेश के जेल अफसर पर दुष्कर्म का आरोप, झांसी के नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवती ने मध्य प्रदेश के डिप्टी जेलर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि डिप्टी जेलर ने नौकरी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह.
क्या है पूरा मामला
- पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उसका रवि तिवारी नाम के युवक के साथ परिचय था.
- उसने डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति से उसका परिचय कराया.
- आरोप है कि 19 मई को छोटे लाल प्रजापति, रवि तिवारी और भूपेंद्र उसके आवास पर आए और शराब मंगाया.
- तीनों ने पीड़िता से कहा कि डिप्टी जेलर ने उसके लिए नौकरी का इंतजाम कर दिया है.
- इसके बाद पीड़िता को जबरन शराब पिलाकर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
महिला ने नवाबाद थाने में तहरीर दी थी. दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. वरीयता के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी
Last Updated : Jul 27, 2019, 1:07 PM IST