उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jhansi news: 16 साल तक इज्जत करने वाली पत्नी झगड़ा करने लगी तो उतार दिया मौत के घाट - झांसी में पति ने पत्नी को मार डाला

झांसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने झगड़ा किया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv Bharat
Etv BharatJhansi news: 16 साल तक इज्जत करने वाली पत्नी झगड़ा करने लगी तो उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Jan 25, 2023, 6:47 PM IST

झांसीःजिले के रक्सा थानाक्षेत्र के ग्राम गांगोनी में दो दिन पूर्व हुई महिला रजनी पाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक 16 साल तक कुछ न कहने वाली महिला ने अचानक पति से झगड़ा किया. बस यही बात पति को नागवार गुजरी. उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है.

एसपी ने दी यह जानकारी.

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय तथा सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने बताया कि झांसी में 23 जनवरी को खेत में महिला रजनी पाल (33) का शव पड़ा मिला था. गले में रस्सी का फंदा पड़ा था. मृतका के पिता मध्य प्रदेश के सेंदरी निवासी ख्याली राम की शिकायत पर पति सहित चार भाइयों और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. डॉग स्क्वॉयड ने मौके पर जांच की थी. इसकी मदद से पुलिस ने हत्यारोपी पति सूरज भान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने हत्या की वजह पत्नी का झगड़ा करना बताया.

एसपी के मुताबिक आरोपी सूरज भान ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को करीब 17 साल हो गए हैं. पिछले 16 साल तक दोनों में कभी किसी बात पर झगड़ा नहीं हुआ. जो वह कहता था वह वैसा ही करती थी. पत्नी उसकी हर बात को मानती थी. घर में सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन पिछले 1 साल से पत्नी उसे जवाब देने लगी थी. हर बात पर झगड़ा करने लगी थी. पति और पत्नी में कई बार विवाद हो चुका था. 23 जनवरी को दोनों की खेत पर जमकर कहासुनी हुई थी. इसे लेकर आरोपी को जमकर गुस्सा आ गया था. उसने मौका पाकर जानवर बांधने वाली रस्सी से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई आलाकत्ल रस्सी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Building Collapsed In Lucknow : अलाया अपार्टमेंट का डिमोलेशन ऑर्डर कर 13 साल तक सो गए एलडीए अफसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details