उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने हायर किए शार्प शूटर, दिनदहाड़े करवाई पति की हत्या - झांसी शहर कोतवाली पुलिस

झांसी जिले में शनिवार को पति ने शार्प शूटर हायर कर अपनी पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. वहीं, रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पत्नी ने हायर किए शार्प शूटर

By

Published : Jun 19, 2022, 4:30 PM IST

झांसीः शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह फजल अहमद के बाइक सवार हत्यारों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी. वहीं, शनिवार की रात ही पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.

बता दें, कि एसएसपी शिवहरी मीना के निर्देशन पर शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त करते हुए चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नागौरी कुआं से मेहरी गांव जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार आते हुए नजर आए. पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे. शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान के दौरान कोतवाल बाल-बाल बच गए. वहीं, गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसएसपी शिव हरी मीना

पढ़ेंः पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, मुकदमा दर्ज

एसएसपी शिव हरी मीना ने बताया कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी ने शार्प शूटर हायर कर उनसे गोली चलवाई थी. घायल बदमाशों ने अपना नाम रिंकू अहिरवार और जुगल किशोर अहिरवार निवासी नर्सिंग राव टोरियां थाना कोतवाली बताया है. वहीं, गिरफ्तार हुए बदमाश ने अपना नाम निखिल राजपूत बताया है. बदमाशों के पास से दो तमंचे, 3 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details