झांसीः शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह फजल अहमद के बाइक सवार हत्यारों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी. वहीं, शनिवार की रात ही पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.
बता दें, कि एसएसपी शिवहरी मीना के निर्देशन पर शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त करते हुए चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नागौरी कुआं से मेहरी गांव जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार आते हुए नजर आए. पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे. शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान के दौरान कोतवाल बाल-बाल बच गए. वहीं, गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.