उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार - फरार आरोपी की तलाश

झांसी के गरौठा में अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या का षड़यंत्र रचा था. योजनाबद्ध तरीके से पति को भूसा डालने के बहाने केरोखर ले जाकर हत्या कर दी.

etv bharat
आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2022, 5:32 PM IST

झांसीः जिले के गरौठा में अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या का षड़यंत्र रचा था. योजनाबद्ध तरीके से पति को भूसा डालने के बहाने केरोखर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. घटना में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

गरौठा थाना क्षेत्र के केरोखर रोड पर नहर पुलिया में 29 अप्रैल को एक शख्स का कंकाल मिला था. जिसका खुलासा भानसिंह के शव के रूप में पुलिस ने किया. दरअसल भान सिंह के अपहरण की रिपोर्ट उसकी पत्नी अनीता ने 26 अप्रैल को दर्ज कराई थी. एसएसपी ने शिव हरी मीणा को हत्याकांड के खुलासे में लगाया. जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई. कंकाल मिलने पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

कोतवाली गरौठा, झांसी

विवेचना के आधार पर मृतक की पत्नी अनीता को लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि हमीरपुर जिले के मजगवां निवासी रंजीत यादव का उसके घर आना-जाना था. वह अपने पति भान सिंह से छिप-छिपकर उससे मिलती थी. रंजीत व अनिता के अवैध संबंधों की जानकारी मानसिंह को हो गई थी. जिस पर वह रंजीत के घर आने जाने का विरोध करता था.

इसे भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म करने वाले पीएसी के सिपाही समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजे गए

जिसके बाद अवैध संबंधों के बीच आड़े आने पर भान सिंह की हत्या करने की योजना बनाई गई. इसी योजना के तहत 21 अप्रैल को अनीता के कहने पर रंजीत अपने साथी रामगोपाल और कल्लू के साथ मिलकर भानसिंह के घर आए और उसको भूसा डालने के बहाने अपने साथ केरोखर ले गए. जहां उन्होंने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर भानसिंह की हत्या कर दी. पुलिस ने रंजीत और अनिता को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. वहीं पुलिस की पकड़ से फरार आरोपी रामगोपाल की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details