उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों के कर्ज में डूबे पति पर पत्नी ने मारपीट और जान से मारने का लगाया आरोप - झांसी में दहेज के मामले

झांसी में लाखों रुपये के कर्ज में डूबे पति पर पत्नी ने मारपीट और मायके वालों को जान से मारने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
आरोपी पति- पीड़िता

By

Published : Nov 5, 2022, 9:48 PM IST

झांसी:कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और मायके वालों को जान से मारने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने कई लोगों से कर्ज ले रखा है, जिसके चुकाने के लिए वह उसके मायके वालों से पैसे लाने का दबाव डालता है. फिलहाल पीड़ित पत्नी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई है कि उसका पति उसके मायके वालों को किसी भी गलत मामले में फंसा सकता है.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी नझाई में रहने वाली हिना खानम का है. हिना के अनुसार करीब 8 साल पहले उसका विवाह सिकंदर अली से हुआ था. पति ने अलग-अलग बहाना करके कई लोगों से कर्ज ले रखा है. इस कर्ज को चुकाने के लिए पति ने उस पर मायके से पैसा लाने का दबाव बनाने लगा. इस बीच उसके पति ने उसके मायके वालों से रेडीमेड गारमेंट की दुकान खोलने के लिए 2 लाख भी ले लिए, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने दुकान बंद कर दी.

हिना का कहना है कि उसके मायके वालों ने दहेज में जेवर मांगे थे. उन जेवरों को भी उसके पति ने बेच दिया. उसे यह भी नहीं पता कि उसका पति काम क्या करता है. जब भी वह काम के बारे में पूछती है तो वह उसके साथ मारपीट करने लगता है. यहां तक कि कई दिनों के लिए वह घर से गायब भी हो जाता है और मोबाइल भी बंद कर लेता है. पति द्वारा उसके नाम से कई कंपनियों से मोबाइल फोन भी फाइनेंस कराए गए, जिसकी किस्त भी जमा नहीं की गई है. अब कंपनी वाले उसे फोन करके किस्त जमा करने के लिए मानसिक दबाव बना रहे हैं.

हिना का कहना है कि उसके पति लगातार लोगों से कर्ज ले रहा है. कर्जदार घर पर आकर बुरा भला और गाली गलौज करते हैं. ज्यादा उत्पीड़न मिलने के कारण उसने एक बार 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पति ने अपनी गलती मान कर पुलिस को चलता कर दिया. इसके बाद फिर से उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया गया. 11 अक्टूबर को उसके पति ने उसे और मायके वालों को जान से मारने और आत्महत्या की धमकी दी. इसके बाद वह घर से गायब हो गया और अपने दोनों मोबाइल भी बंद कर दिए है. तब से उसके पति का कोई अता पता नहीं है.

हिना ने आशंका जताई है कि यदि उसके पति के साथ कोई भी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार उसका पति खुद होगा. हिना का कहना है कि उसका पति उसे और उसके मायके वालों को फर्जी मुकदमे में फंसा सकता है. प्रार्थना पत्र में उसने अपने पति की गतिविधियों की गहराई से जांच किए जाने और अपने मायके वालों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें:दिनेश मर्डर केस का खुलासा, शादीशुदा प्रेमिका को मिला नया प्रेमी, पुराने आशिक की कराई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details