झांसी:कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और मायके वालों को जान से मारने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने कई लोगों से कर्ज ले रखा है, जिसके चुकाने के लिए वह उसके मायके वालों से पैसे लाने का दबाव डालता है. फिलहाल पीड़ित पत्नी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई है कि उसका पति उसके मायके वालों को किसी भी गलत मामले में फंसा सकता है.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी नझाई में रहने वाली हिना खानम का है. हिना के अनुसार करीब 8 साल पहले उसका विवाह सिकंदर अली से हुआ था. पति ने अलग-अलग बहाना करके कई लोगों से कर्ज ले रखा है. इस कर्ज को चुकाने के लिए पति ने उस पर मायके से पैसा लाने का दबाव बनाने लगा. इस बीच उसके पति ने उसके मायके वालों से रेडीमेड गारमेंट की दुकान खोलने के लिए 2 लाख भी ले लिए, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने दुकान बंद कर दी.
हिना का कहना है कि उसके मायके वालों ने दहेज में जेवर मांगे थे. उन जेवरों को भी उसके पति ने बेच दिया. उसे यह भी नहीं पता कि उसका पति काम क्या करता है. जब भी वह काम के बारे में पूछती है तो वह उसके साथ मारपीट करने लगता है. यहां तक कि कई दिनों के लिए वह घर से गायब भी हो जाता है और मोबाइल भी बंद कर लेता है. पति द्वारा उसके नाम से कई कंपनियों से मोबाइल फोन भी फाइनेंस कराए गए, जिसकी किस्त भी जमा नहीं की गई है. अब कंपनी वाले उसे फोन करके किस्त जमा करने के लिए मानसिक दबाव बना रहे हैं.