झांसी: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में गुरुवार को गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में डीएम आंद्रा वामसी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो.
डीएम ने कहा कि कृषक पंजीयन के लिए कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को एसएमएस एवं मंडी समिति तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन करा सकें. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन के 81 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश के बावजूद अभी 45 केंद्र ही तैयार किए गए हैं. डीएम ने कहा कि सहकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाएं ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करें जो वैतनिक कर्मचारी हों एवं उनसे अपने पूर्व कार्य के साथ-साथ गेहूं क्रय का कार्य लिया जा सके. ऐसे कर्मचारियों को भी गेहूं खरीद कार्य में लगाते हुए केंद्र खोले जाएं. जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप पूर्व से ही केंद्रों की स्थापना कर दी जाए जिससे खरीद प्रारंभ होने पर किसानों को अधिक से अधिक सुगमता हो सके.
इसे भी पढ़ें :गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 अप्रैल से होगी तौल