उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः हार्वेस्टर से निकली चिंगारी, 100 बीघा फसल जलकर खाक - fire caught in wheat crop

झांसी में हार्वेस्टर से निकली चिंगारी गेंहू के खेत में आग लग गई. आग लगने से 100 बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गई.

jhansi news
फसल जलकर हुई खाक

By

Published : Apr 10, 2020, 8:34 PM IST

झांसी: जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में हार्वेस्टर से निकली चिंगारी के कारण खेत में आग लग गई. इससे 100 बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लेवा में शुक्रवार को किसानों की खड़ी फसल को हार्वेस्टर से कटवाया जा रहा था. इसी दौरान हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और फसल में आग लग गई. देखते ही देखते एक के बाद एक लगे हुए खेतों में आग पकड़ती चली गई.

ग्रामीणों का कहना है कि 100 बीघा से अधिक के खेत जलकर खाक हो चुके हैं. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड ने वहां पहुंचने में काफी समय लगा दिया. इससे फसल जलकर खाक हो गई.

हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की और फसल का कुछ हिस्सा आनन-फानन में काट दिया. इससे आग आगे के खेतों की ओर नहीं बढ़ सकी. ग्रामीणों ने सरकार से इस नुकसान के बदले आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details