झांसी: जिले की दुकानों और बाजारों के लिए परिवर्तित बंदी दिवस लागू कर दिया गया है. झांसी नगर निगम क्षेत्र में सीपरी बाजार, नैनागढ़, गढिया फाटक, पुलिया नम्बर नौ और रक्सा स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के अलावा चिरगांव, बबीना, मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान सोमवार को बन्द रहेंगे.
बाजार और वाणिज्य प्रतिष्ठानों के लिए नया साप्ताहिक बंदी दिवस घोषित - साप्ताहिक बंदी दिवस
झांसी जिले की दुकानों और बाजारों के लिए परिवर्तित बंदी दिवस लागू कर दिया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है.
इन जगहों पर बदले साप्ताहिक बंदी
झांसी नगर निगम क्षेत्र में केन्टोमेन्ट एरिया सदर, शहर मानिक चौक, बड़ा बाजार, मेडिकल कॉलेज, हंसारी एवं बड़ागांव क्षेत्र में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. समथर नगर पालिका क्षेत्र एवं टाउन एरिया कटेरा क्षेत्र में बुधवार को, मोंठ नगर पालिका एवं टाउन एरिया रानीपुर, बरुआसागर एवं पूंछ क्षेत्र में गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
इसके अलावा गुरसराय नगर पालिका एवं टहरौली क्षेत्र में शनिवार को तथा एरच टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान, झांसी शहर में कचहरी चौराहा, जेल चैराहा पर स्थित सभी आर्म्स डीलरशिप रविवार को बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम व उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्य नियमावली के तहत यह आदेश जारी किया है.