झांसी:मानसून की बारिश से स्कूलों में जलभराव हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बारिश की वजह से परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है. जलभराव होने से छात्रों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनपद के मोठ नगर पंचायत क्षेत्र के तहसीलपुरा में नवीन कन्या प्राथमिक विद्यालय में बारिश का पानी भर जाने से यहां पढ़ाई हो पाना मुश्किल साबित हो रहा है.
बारिश से तालाब बना स्कूल
- नालियों की सफाई की व्यवस्थाएं ठीक न होने से यहां स्कूलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
- विद्यालय में पानी भर जाने पर शिक्षक विद्यार्थियों की छुट्टी कर देते हैं.
- विद्यालय के साथ ही आस-पास के घरों में भी बारिश का पानी भर जाता है.