उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से तय होता है झांसी के इस विद्यालय में कब होगी पढ़ाई

बारिश से परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ तहसीलपुरा में नवीन कन्या प्राथमिक विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है. विद्यालय में पानी भर जाने पर शिक्षक विद्यार्थियों की छुट्टी कर देते हैं.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:08 PM IST

बारिश से तालाब बना स्कूल.

झांसी:मानसून की बारिश से स्कूलों में जलभराव हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बारिश की वजह से परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है. जलभराव होने से छात्रों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनपद के मोठ नगर पंचायत क्षेत्र के तहसीलपुरा में नवीन कन्या प्राथमिक विद्यालय में बारिश का पानी भर जाने से यहां पढ़ाई हो पाना मुश्किल साबित हो रहा है.

बारिश से तालाब बना स्कूल.

बारिश से तालाब बना स्कूल

  • नालियों की सफाई की व्यवस्थाएं ठीक न होने से यहां स्कूलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
  • विद्यालय में पानी भर जाने पर शिक्षक विद्यार्थियों की छुट्टी कर देते हैं.
  • विद्यालय के साथ ही आस-पास के घरों में भी बारिश का पानी भर जाता है.

स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि पूरे मोहल्ले में पानी भर गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


बारिश की वजह से स्कूलों और घरों में पानी भर गया है. कन्या प्राथमिक पाठशाला में भी घुटनों तक पानी भर गया है.
-मिथिलेश कुमार, पूर्व पार्षद, तहसीलपुरा वार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details