झांसी:जनपद के बड़ागांव थानाक्षेत्र के ग्राम पालर में सलीम नाम के चौकीदार की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सलीम आम के बाग की रखवाली करता था. गुरुवार सुबह उसका शव खून से लथपथ बरामद हुआ और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान भी मिले हैं.
पालर गांव में अलख राय नाम के व्यक्ति का आम बगीचा था और 62 वर्षीय सलीम इस बाग की रखवाली का काम करता था. अनुमान है कि रात के समय किसी ने उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.