उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्टेशन की दीवारों पर विद्यार्थियों की चित्रकारी में दिखती है बुन्देलखंड की झलक

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने झांसी रेल मंडल स्टेशन की दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाए हैं. इन चित्रों में बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक विरासत को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया है.

By

Published : Aug 3, 2019, 10:52 PM IST

स्टेशन की दीवारों पर विद्यार्थियों की चित्रकारी.

झांसी:बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग और झांसी रेल मंडल ने संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत स्टेशन की दीवारों पर बेहद आकर्षक चित्र बनाए गए हैं. ये सभी चित्र बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने तैयार किए हैं.

स्टेशन की दीवारों पर विद्यार्थियों की चित्रकारी.

विद्यार्थियों ने बनाए स्टेशन की दीवारों चित्र-

  • झांसी रेल मंडल स्टेशन की दीवारों पर बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक चित्र बनाए हैं.
  • इन चित्रों में बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक विरासत को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया है.
  • इसकी पहल साल 2017 में की गई थी.
  • हर साल एक विशेष कार्यशाला का आयोजन होता है.
  • इस कार्यशाला में फाइन आर्ट विभाग के चयनित विद्यार्थी हिस्सेदारी करते हैं.
  • कार्यशाला में स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों में दीवारों पर विभिन्न तरह के चित्र बनाये गए हैं.
  • ये चित्र स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों का अपनी ओर ध्यान खींचते हैं.

पिछले तीन सालों से रेलवे के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. हमने अब तक 16 पेंटिंग्स बनाई हैं, जिनमें 10 वॉल पेंटिंग हैं और 6 कैनवास. ये सारी पेंटिंग बुन्देलखंड के महत्व को रेखांकित करती हैं.
-डॉ श्वेता पाण्डेय - समन्वयक, फाइन आर्ट विभाग, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details