झांसी :शहर कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव गेट इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार दोपहर से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला पुलिस अफसरों के सामने भद्दी-भद्दी गाली बकती दिखाई दे रही है. एक ओर जहां वीडियो में महिला गाली बकती दिखाई दे रही है तो दूसरी ओर पुलिस के अफसर और कर्मचारी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.
क्या है मामला
- पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव गेट क्षेत्र सहित कई अन्य इलाकों में सट्टा और देह व्यापार का कारोबार संचालित हो रहा है.
- इस सूचना पर आईपीएस मुश्ताक अहमद के साथ सीओ और कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की.
- पुलिस ने इसी दौरान एक ब्यूटी पार्लर पर भी छापा मारा.
- भारी संख्या में पुलिस बल की छापेमारी की सूचना के बाद कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे.
- यह सब देखकर ब्यूटी पार्लर की संचालिका भद्दी-भद्दी गालियां बकने लगी.