उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: देह व्यापार की सूचना पर छापा मारने पहुंची थी पुलिस, मिली गालियां - up police

झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव गेट इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला आईपीएस अफसर के सामने भद्दी-भद्दी गालियां बकती नजर आ रही है.

आईपीएस के सामने भद्दी-भद्दी गाली बक रही महिला.

By

Published : May 18, 2019, 11:26 PM IST

झांसी :शहर कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव गेट इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार दोपहर से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला पुलिस अफसरों के सामने भद्दी-भद्दी गाली बकती दिखाई दे रही है. एक ओर जहां वीडियो में महिला गाली बकती दिखाई दे रही है तो दूसरी ओर पुलिस के अफसर और कर्मचारी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

आईपीएस के सामने भद्दी-भद्दी गाली बक रही महिला.

क्या है मामला

  • पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव गेट क्षेत्र सहित कई अन्य इलाकों में सट्टा और देह व्यापार का कारोबार संचालित हो रहा है.
  • इस सूचना पर आईपीएस मुश्ताक अहमद के साथ सीओ और कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की.
  • पुलिस ने इसी दौरान एक ब्यूटी पार्लर पर भी छापा मारा.
  • भारी संख्या में पुलिस बल की छापेमारी की सूचना के बाद कुछ पत्रकार भी मौके पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे.
  • यह सब देखकर ब्यूटी पार्लर की संचालिका भद्दी-भद्दी गालियां बकने लगी.

जनपद में अभियान चलाया गया था. कुछ स्थानों पर देह व्यापार और जुए-सट्टे की सूचना मिली थी. इसके लिए आठ टीमें गठित की गई थी. पूरे शहर में छापेमारी की गई एक स्थान पर लोग पर्ची से सट्टा खेलते मिले हैं. इस कारोबार में जो भी लोग शामिल पाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-डॉ ओ पी सिंह, एसएसपी, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details