उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ बदले जाने से ग्रामीण नाराज, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी - अमनपुरा गांव

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के अमनपुरा गांव के ग्रामीण मंगलवार को पोलिंग बूथ बदलने को लेकर डीएम और एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है. डीएम ने दोबारा फॉर्म जमा करने के लिए कहा है.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : Jan 5, 2021, 11:00 PM IST

झांसीः मऊरानीपुर तहसील के ग्राम अमनपुरा के ग्रामीणों ने गांव के तीन वार्डों के वोटरों के पोलिंग बूथ बदलकर चौदह किलोमीटर दूर दूसरे गांव में करने का विरोध किया है. मंगलवार को डीएम और एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के लोगों ने पोलिंग बूथ गांव में ही बनाए जाने की मांग की है.

पोलिंग बूथ बदले जाने से ग्रामीण नाराज.

ग्रामीणों की ये है समस्या
गांव के वृषभान सिंह निरंजन ने बताया कि अमनपुरा का मतदान स्थल बदल दिया गया है. हमारे यहां पोलिंग बूथ था और आज भी है. वार्ड नंबर 6,7,8 को काटकर 14 किलोमीटर दूर सनोरा में जोड़ दिया गया है. वहां नया पोलिंग बूथ बना दिया गया है. यदि बूथ दोबारा अमनपुरा में नहीं किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे.

डीएम ने ये कहा
डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि वोटर सूची तैयार होने के बाद अपील के लिए समय दिया जाता है. अपील और आपत्ति दर्ज करने के समय का इस्तेमाल किया जाए. फार्म फिर से भरकर दे दें. उनका फिर से परीक्षण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details