उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: राशन में घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार ने ग्रामीण को पीटा, वीडियो वायरल - kotedar arrested in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ग्रामीण ने कम राशन तौल रहे कोटेदार का वीडियो बनाया तो कोटेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
ग्रामीण के साथ मारपीट.

By

Published : Apr 21, 2020, 7:02 PM IST

झांसी: जिले के उल्दन थानाक्षेत्र के घांघरी गांव में राशन की कमतौली का वीडियो बनाने पर कोटेदार और उसके दबंग साथियों ने ग्रामीण की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण की पिटाई करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

जानकारी देते सीओ.

पीड़ित फिरोज खान के मुताबिक वह अनाज लेने कोटेदार के घर गया तो कोटेदार कम राशन तौल रहा था. इस पर उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो कोटेदार संतोष सिंह दांगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरोज को बुरी तरह से पीटा और फिर मौके से भगा दिया. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए सीएम योगी के पिता, बाबा रामदेव और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रहे मौजूद

सीओ टहरौली हरिराम यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस सम्बंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को भेजी जा रही है, जिससे कोटेदार के काम की समीक्षा कर अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details